अयोध्या : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने डेढ़ लाख का माल सीज किया।


Ayodhya: Food safety authorities seized goods worth 1.5 lakh.

दीवाली के पहले अयोद्धा में खाद्य विभाग की कार्यवाही तेज हो गई है। शुक्रवार को खाद्य विभाग की तरफ से सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने टीम सहित रामधाम में स्थित छोटी छावनी खाद्य प्रतिष्ठान में छापा मारकर गोकुल ब्राण्ड के 1198 ली रिफाइन्ड सोयाबीन आयल को नष्ट करवाया, जिसका मूल्य 162928 रुपए है। साथ ही खाद्य विभाग की करवाई में 300 ली रूची गोल्ड पामोलीन आयल को भी नष्ट कराया गया। बता दे कि इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह और अनूप सिंह भी मौजूद रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen