अयोध्या के भदरसा प्रखंड के कलंदर थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं और जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। खबर के अनुसार, बनके गांव निवासी उदयराज और उनकी पत्नी मोनी कोरी बाइक से रानी बाजार जा रहे थे, जिस दौरान पुरवा के पास एक ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। तो वही, रानी बाजार में एक ट्रेलर और बोलेरों की आमने-सामने टक्कर होने से बोलेरों पर सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हुए।
अयोध्या : दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल।
