अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में सहयोगी बने 4 लाख गांवों के भक्त।


Ayodhya: Devotees of 4 lakh villages became partners in Ram temple construction.

देश के चार लाख गांव के रामभक्तों के योगदान से अयोध्या में भव्य मंदिर तैयार हो रहा हैं और दिसंबर तक प्रथम तल का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। खबर के अनुसार, प्रथम तल का अधिकांश भाग देश के चार लाख गांव से आई छोटी-छोटी धनराशि से ही तैयार हो चुका हैं। तो वही दर्जनों रामभक्तों ने चार कुंतल सोना चांदी राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे, लेकिन उसे अब तक उपयोग में नहीं लाया गया है। क्युकी सोना चांदी किस तरह से उपयोग करे इस पर सहमित नहीं बनी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen