उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवारको अयोध्या में रोड शो कर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। उनका कहा कि इस बार जनता 400 पार का मन बना ली है.रोड शो में भारी उमड़ा था,जन-समूह कार्यकर्ता बड़े जोश में जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.पूरा अयोध्या राम हो गया था।भीषण गर्मी के बीच लोगे का ये उत्साह देख केडिप्टी सीएम केशव मौर्य गदगद हो गए और नारा लगाएं अबकीबार 400 पार.
अयोध्या: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया रोड शो
Add DM to Home Screen