अयोध्या: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया रोड शो


Ayodhya: Deputy CM Keshav Maurya does road show

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवारको अयोध्या में रोड शो कर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। उनका कहा कि इस बार जनता 400 पार का मन बना ली है.रोड शो में भारी उमड़ा था,जन-समूह कार्यकर्ता बड़े जोश में जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.पूरा अयोध्या राम हो गया था।भीषण गर्मी के बीच लोगे का ये उत्साह देख केडिप्टी सीएम केशव मौर्य गदगद हो गए और नारा लगाएं अबकीबार 400 पार.
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen