सोमवार को हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने फिर से विवादित बयान दिया है। उनके अनुसार, दानिश अली एक बौद्धिक आतंकवादी है, जो हिंदू होने का ढोंग करके जनेऊ पहन कर और त्रिपुंड लगाकर हिंदू जन मानस को धोखा देने का काम करते हैं। उनका काम और सोच हिंदू धर्म और देवी देवताओं के विरोधी हैं। यहां तक कि वह भारत माता की जय बोलने का भी विरोध करते हैं और सनातन धर्म के विरोध पर चुप्पी साधे रहते हैं, इसलिए उन्होने यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव, उदयनिधि स्टालिन और स्वामी प्रयास के हिंदू धर्म की विरोधी बयान पर भी कुछ नहीं बोला।
अयोध्या : दानिश अली बौद्धिक आतंकवादी- महंत राजू दास।
Add DM to Home Screen