अयोध्या : ब्लॉक क्षेत्र की दो साधन सहकारी समितियों पर पहुंची खाद की खेप।


Ayodhya: Consignment of fertilizer reached on two instruments cooperative societies of the block area.

अयोध्या के तारुन प्रखड़ में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत मिल चुकी हैं। गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र की दो साधन सहकारी समितियों पर खाद की बड़ी खेप पहुंच चुकी हैं। तारुन के सचिव प्रमोद शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार, तारुन ब्लॉक की साधन सहकारी समिति ने 400 बोरी डीएपी खाद तवारी चतुरपुर और तारुन पर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आवश्यकता अनुसार किसानों में किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen