अयोध्या में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आम श्रद्धालुओं के लिए 20 जनवरी से रामलला के दर्शन को बंद कर दिया है। ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता और कई बड़ी हस्तियां मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे। इसलिए सुरक्षा कारणों को देखते रामलला के दर्शन को आम श्रद्धालुओ के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है, लेकीन प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
अयोध्या : आम श्रद्धालु 20 जनवरी से नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन।
