बुधवार को अयोध्या के श्रीअनंत इंटर कॉलेज खपराडीह के खेल मैदान में शिक्षा क्षेत्र तारून के 14 न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में जूनियर स्तर के बालक वर्ग में जयसिंह मऊ विद्यालय के छात्र अरबाज, 400 मीटर की दौड़ में जजवारा विद्यालय के शिवा गुप्ता और 200 मीटर की दौड़ में खेमीपुर विद्यालय के रितेश निषाद ने पहला स्थान हासिल किया। तो वही, 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में बेनी गद्दोपुर विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी, 400 मीटर की दौड़ में भदार विद्यालय की छात्रा प्रेमलता और 200 मीटर की दौड़ में इसी विद्यालय की छात्रा बेबी ने पहला स्थान हासिल किया है।
अयोध्या : श्रीअनंत इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
