शुक्रवार को बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने अयोध्या के सोहावल प्रखंड में स्थित रौनाही-ड्योढी जर्जर सड़क के उच्चीकरण और चौडीकरण का शिलान्यास किया। साढ़े सात करोड़ रूपए के लागत से लोक निर्माण विभाग इस सड़क का निर्णय करने वाला है। तो वही इस शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक को डा. अनुपम मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी, डा विवेक सिंह, शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह और गिरजेश त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
अयोध्या : भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने ड्योढी संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
