इस वर्ष 31 दिसंबर तक अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कारीगरों की संख्या में बड़ा इजाफा किया है। खबर के अनुसार, अब तक जहा 2500 कारीगर मंदिर निर्माण का कार्य कर रहे थे, वहा अब 3500 कारीगर तीन पालियों में इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। तो वही, भवन निर्माण समिति ने भूतल के साथ प्रथम तल का भी निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। 22 जनवरी के बाद दर्शनार्थियों को सिर्फ भूतल के गर्भगृह में स्थापित होने वाले रामलला तक जाने की ही अनुमति दी जाएगी।
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए कारीगर।
