शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एय़रपोर्ट पर इंडियन एयर फोर्स का पहला विमान उतारा गया। 30 दिसंबर को इसी विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आने वाले हैं। इसीलिए विमान का ट्रायल किया गया है, जहा सुरक्षित और आरामदेह लैंडिंग को लेकर प्लेन के क्रू मेंबरों ने संतोष व्यक्त किया है। तो वही, मातहतों व स्थानीय पुलिस के साथ पीएम की सुरक्षा करने वाली एसपीजी के प्रमुख ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है।
अयोध्या के एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग, पहली फ्लाइट हुई लैंड।
