शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अयोध्या में बन रहे हवाई अड्डे को लेकर कई बाते कही। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर विश्व पटल पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतत्व में अध्यात्मिक शक्ति का केन्द्र बिन्दु भगवान की जन्मभूमि अयोध्या को सिद्धि तक ले जाने के लिए वह लोग कटिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री की सोच व विचारधारा से अयोध्या में बनाए जा रहे इस एयरपोर्ट में देशी व विदेशी के किसी भी व्यक्ति को भारत के सांस्कृतिक क्षमता का आभास होगा।
अयोध्या : सांस्कृतिक क्षमता के कण कण से बनाया गया हवाई अड्डा।
