गुरुवार सुबह अयोध्या के रसूलपुर नेवादा गांव में 38 वर्षीय आरती नाम की एक महिला का शव अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी और एसएचओ मवई ओम प्रकाश तिवारी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।मृतका के पति राजू के अनुसार बुधवार को उनका दामाद मिथुन उनकी बेटी को घर ले जाने के लिए आया था। उस दौरान मृतका ने अपनी बेटी को दो चार दिन और अपने पास रखने की बात कही। यह बात सुन कर उनके दामाद ने मृतका को गाली देकर उसका बेहद अपमान किया। जिस बात से वह बेहद दुखी थी और उन्होंने आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
अयोध्या : दामाद के व्यवहार से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या।
