रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने वाले वयोवृद्ध, अशक्त श्रद्धालुओं और दिव्यांग जन की सुविधा के लिए ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा और तीर्थ क्षेत्र इसके लिए दर्जनों ई- वाहनों की खरीदारी करने वाले हैं। तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, जो श्रद्धालु छह सौ मीटर की दूरी तय नहीं कर सकते यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए होगी। हालांकि दर्जनों रामभक्तों की ओर से सेवा का प्रस्ताव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ को मिला तो है, लेकिन तीर्थ क्षेत्र ने अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है।
अयोध्या : राम मंदिर दर्शन करने आए बुजुर्ग दर्शनार्थियों के लिए की जाएगी खास व्यवस्था।
