22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। खबर के अनुसार, भव्य मंदिर की अंतिम परिधि का जिम्मा एसपीजी के हवाले रहेगा और परिधि के बाहर सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीएसी सहित पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही सड़क, जल व नभ पर भी पुलिस प्रशासन निगाह रखने के साथ साथ संदिग्ध चीज पर तुरंत कार्रवाई भी करेगी। तो वही, राम मंदिर में बिना अनुमति के ड्रोन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुरक्षा का खाका तैयार।
