अयोध्या : एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 639.1684 एकड़ जमीन ली गई।


Ayodhya: 639.1684 acres of land was taken for the expansion of the airport.

अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, रिकार्ड समय में ही श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है और नागर विमानन महानिदेशालय से लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया गया है। 639.1684 एकड़ अतिरिक्त भूमि की एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आवश्यकता थी, लेकिन एयरस्ट्रिप के चारों तरफ आबाद गांव होने के कारण जमीन अर्जन का एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। जिसके बाद जनौरा, गंजा, धरमपुर सहादत, कुशमाहा और त्रिभुवननगर कालोनी से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अर्जन का कार्य किया गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen