अयोध्या : लाखों दीए सजाकर बनाया जाएगा 3-डी इम्पैक्ट राममंदिर मॉडल।


Ayodhya: 3-D Impact Ram Mandir model will be made by decorating millions of lamps.

इस दीपावली अयोध्या में 1,08,000 दिए सजाकर राममंदिर का 3-डी इंपैक्ट मॉडल बनाया जाएगा, जिसके लिए राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 को चुना गया है। अवध विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सरिता द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार, इस भव्य मंदिर मॉडल में प्रभु श्रीराम को सांस्कृतिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक कथानक पर आधारित विजयी मुद्रा में प्रवेश करते हुए दर्शाया जाएगा। बुधवार को फाइन आर्ट्स विभाग के 150 छात्राओं ने विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में भव्य मंदिर मॉडल से संबंधित 60 ब्लॉकों के रेखांकन का कार्य करना शुरू किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen