शनिवार को अयोध्या के रुदौली प्रखंड में स्थित एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ के संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को एक हजार कंबल और मेधावियों को 21 साइकिल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के सेवानिवृत्त प्रो. आरके तिवारी और संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। तो वही, इस दौरान गन्ना प्रबंधक रौजागांव मिल विकास सिंह, कोतवाल देवेंद्र सिंह, प्रबंधक अनिल पाठक, मो. मेराज, प्रधानाचार्य आदित्य पाठक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
अयोध्या : मेधावियों को 21 साइकिल और जरूरतमंदों को एक हजार कंबल वितरित किए गए।
