अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में वैदिक और रामानंदीय परम्परा से रामलला की पूजन के लिए 20 पुजारियों के पहले बैच का आवासीय प्रशिक्षण साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। रविवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार, रामकुंज कथा मंडप के पीठाधीश्वर डा. रामानंद दास महाराज के निर्देशन में विद्वान आचार्यों ने षट् वार्षिक प्रशिक्षण का पूरा पाठ्यक्रम तैयार किया है। इस पाठ्यक्रम में वैदिक, पांचरात्र आगम और रामानंदीय शास्त्रीय परम्परा के सभी पक्षों को शामिल किया गया है।
अयोध्या : साक्षात्कार में चयनित 20 पुजारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
