अयोध्या : तीन दिवसीय नेत्र शिविर में 186 रोगियों ऑपरेशन हुआ।


Ayodhya: 186 patients underwent operation in a three -day eye camp.

 

सद्गुरु मित्र मंडल चेरेटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा अयोध्या के दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित इस शिविर में 543 नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के साथ साथ 186 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन भी किया गया, जिसमे दूर गांव से आए 111 महिलाए और 75 पुरुष नेत्र रोगी शामिल थे। तो वही, इस शिविर का संयोजन महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन हरिचरण दास के उत्तराधिकारी जयराम दास शास्त्री की सद प्रेरणा से किया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen