अयोध्या : रामलला के समक्ष पहुंचने के लिए बनाई जाएगी छह कतारें।


Ayodha: Six queues will be made to reach Ramlala.

अयोध्या में बन रहे दिव्य राम मंदिर में भक्तों को छह कतार में रामलला का दर्शन करवाया जाएगा, जिसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भवन निर्माण समिति ने खाका तैयार कर लिया है। जिसके अनुसार, रामलला के समक्ष पहुंचने के लिए गूढ़ी मंडप से होकर छह द्वार हैं और यह सभी द्वारों में दर्शनार्थियों की एक-एक कतार लगेगी। प्रतिदिन मंदिर 12 से 14 घंटे खुलेगा और दर्शन के लिए हर श्रद्धालुओं को 15-20 मिनट समय दिया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में प्रतिदिन 70-75 हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen