अयोध्या: पांच तरह की आरती से पूजा अर्चना होगी रामलला की।


Ayodha: Ramlala will be worshiped with five types of Aarti.

आयोद्धा का राम मंदिर भव्यता के साथ साथ तकनीक की मिसाल होने वाला है, जहा राम भक्तों को हर तरह की सुविधा भी मिलेगी। इस समय राममंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर काम किया जा रहा है और मंदिर में आने वाले सामान्य और वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया जाएगा। तो वही वृद्ध व दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। खबर के अनुसार, श्रद्धालुओं को रामलला की पांच तरह की आरती देखने का मौका होगा और 30 भक्त हर आरती में शामिल हो पाएंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen