22 जनवरी को आयोद्धा में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान श्री राम को स्वर्ण जड़ित वस्त्रत्त् पहनाए जाएंगे, 56 तरीके के पकवान का भोग लगाया जाएगा और उसी के साथ वाराणस में तैयार बनारसी पान भी रामलला को अर्पित किया जाएगा। यह 151 मीठा पान तैयार करने का जिम्मा बनारस के उमाशंकर चौरसिया को सौंपा गया है। उमाशंकर से मिली जानकारी के अनुसार, बाल स्वरूप श्री राम सुपारी नहीं खा सकते, इसलिए सुपारी को मुलायम करने के लिए बेहद बारीक काट कर पानी में भिगोया जाएगा। उसके बाद पान को सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा।
अयोध्या : वाराणस में तैयार पान प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को अर्पित किया जाएगा।
