आयोद्धा में दिव्य राम मंदिर की निर्माण के साथ साथ अलग-अलग पथों का निर्माण भी किया जा रहा है। नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किमी.की राम पथ निर्माण के बाद अब गुप्तारघाट से राजघाट तक लक्ष्मण के नाम पर एक नए मार्ग की निर्माण योजना बनाई जा रही है। खबर के अनुसार यह पथ नामित कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोनिवि द्वारा निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्यदाई संस्था के अभियंता एसपी भारती ने बताया की यह लक्ष्मण पथ 12 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी चौड़ाई 18 मीटर तय की गई है।
अयोध्या : जल्दी शुरू होगी लक्ष्मण पथ निर्माण की योजना।
Add DM to Home Screen