आयोद्धा : आयुष्मान भवः मेले में 25 मरीजो का उपचार हुआ।


Ayodha: 25 patients were treated at Ayushman Bhava: Fair.

रविवार को अयोध्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन की तरफ से आयोजित आयुष्मान भवः मेले में कुल 25 मरीजों का उपचार किया गया, जहा मरीजो के बेहतर इलाज के लिए डॉ विशाल शुक्ला, डॉ संतोष यादव और फार्मासिस्ट चन्द्र प्रकाश वर्मा सहित अस्पताल के अन्य कई कर्मियों ने इस कार्यक्रम अपना योगदान दिया। हालांकी रविवार होने की वजह से बहत ही कम संख्या में ओ पी डी के लिए मरीज अस्पताल पहुँचे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen