उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को 2018 में आयकर विभाग द्वारा 45 करोड़ 79 लाख 92 हजार 562 रूपये कर के रूप में काट लिए गए थे। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के सद्प्रयासों से उक्त धनराशि अब विश्वविद्यालय को ब्याज सहित करीब 57 करोड़ रूपये वापस मिलेगा।
अविवि को आयकर विभाग से 57 करोड़ रूपये वापस मिलेगा
Add DM to Home Screen