अयोध्‍या आना या नहीं आना श्रद्धा की बात:सतीश महाना।


Assembly Speaker did not go to Ayodhya without Akhilesh? Know about this in detail.

रविवार को यूपी विधानसभा के अध्‍यक्ष सतीश महाना के अनुरोध पर यूपी विधानसभा और विधान परिषद के कई सदस्‍य सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या गए थे, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी का कोई भी सदस्‍य इसमें शामिल नहीं हुआ। इसी मामले पर विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना का कहना था की भगवान के दरबार में जाने के लिए किसी को फोर्स नहीं कर सकते, यह तो श्रद्धा का विषय है। किसी कारण से कोई नहीं आया तो यह उसका विषय है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen