अयोध्या में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 आयोजित किया गया है। जहा माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ 10 11-12 में अध्ययनरत और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छत्राओं आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत छात्र-छत्राओं को एक लाख 25 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए अभिभावक की वार्षिक आय सालाना ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को एक परीक्षा देनी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक है और प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होंगी।
अयोध्या:पीएम यशस्वी टॉप क्लास एजुकेशन स्कूल योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू।
