पूज्य स्वामी जगत राम साहब हरिद्वार वालों का 125 वां जन्मदिन अयोध्या के नाका स्थित एक निजी होटल में मनाया गया हैं। साथ ही भोजन प्रसाद वितरण, अखंड धुनि, सत्संग और प्रवचन आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में परम श्रद्धेय माता साध्वी सुशीला देवी, गद्दीनशीन सतगुरु डॉक्टर स्वामी गंगादास साहिब, जगदीश वाधवानी, रोशन तोलानी, बूल चंद, मोहन, ओम प्रकाश अदानी, अशोक सुखी समेत समाज के कई लोगों का आगमन हुआ।
स्वामी जगत राम साहब के 125 वे जन्मदिन पर अखंड धूनी, सत्संग और प्रवचन का आयोजन ।
