संस्कृति एवं पर्यटन विभाग प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के बाद दो महीने तक आयोद्धा में रामोत्सव आयोजित करेगा, जहा 25 मार्च तक चलने वाली इस रामोत्सव में पूरे देश के लोक कलाकारों की रामलीला प्रस्तुतियां, नाट्य प्रस्तुतियां, देशी -विदेशी रामलीला, कथा प्रवचन, पेंटिंग और रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साथ ही इस आयोजन के लिए विभाग ख्यातिलब्ध कलाकारों को शामिल करने में जुटी हुई है और बाकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
दो महीने तक प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोद्धा में चलेगा कथा प्रवचन।
