अयोद्धा के उफनाती सरयू की जलधारा में बहकर आ रहे गोवंश को 15 जवानों ने एक घंटे की कड़ी मशकद के बाद बचाया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सरयू के पक्केघाट के सामने से बहकर जा रहे गोवंश को देख कर लोगों ने घाट पर तैनात एसडीआरएफ और जल पुलिस सूचना दी। जिसके बाद जवानों ने स्थानीय नाविकों की भी मदद लेकर 5 बोट के सहारे गोवंश को बचाया। इस मामले की जानकारी मिलते ही गोवंश की रक्षा के लिए समाजसेवी रीतेश दास ने पुलिस के जवानों का आभार जताया है।
एक घंटे की कड़ी मशकद के बाद सरयू की धारा से जवानों ने रेस्क्यू किया गोवशं।
