आयोधा के रोराही गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिनेत्री काजल निषाद पहची। और क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बढ़ाया। यहां पर काजल निषाद ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। काजल निषाद के अनुसार भाजपा देश के गम्भीर मुद्दों पर नहीं धर्म जाति ऊंच नीच पर अपनी राजनीति खेलती हैं। साथ ही उन्होंने कहां की सपा सरकार के आने के बाद सपा सरकार स्टेडियम का काम पुरा करेगी।