10 और 11 अक्टूबर को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की 49वें स्थापना दिवस पर किसान मेले का आयोजन किया गया है। अपर निदेशक प्रसार प्रो. आरआर सिंह के अनुसार, इस मेले में पूर्वांचल के लगभग 30 जिलों में से सात हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस मेले में सभी किसान आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई सब्जी, फल, धान व गेहूं की उन्नत फसलों और बीजों का अवलोकन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन।
Add DM to Home Screen