अयोध्या के बीकापुर विधान सभा क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीते 23 जनवरी को हुए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद 6 हजार 270 नए मतदाता सामने आए है। जिन्होने पहली बार विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड मसौधा, बीकापुर, सोहावल सहित तीनों ब्लाक से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। तो वही, इस बार विगत विधान सभा चुनाव में बनाए गए 427 पोलिंग स्टेशनों में 17 पोलिंग स्टेशन रिजेक्ट कर दिए गए और रिजेक्ट पोलिंग बूथों को जल्दी ही बदला जाएगा।
बीकापुर विधान सभा क्षेत्र में 6 हजार 270 नए मतदाता सामने आए।
Add DM to Home Screen