अयोध्या और रुदौली में 52.60% मतदान, चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी के बेटे पर पैसा बांटने का आरोप


52.60% voting in Ayodhya and Rudauli, son of Chairman Nirdal candidate accused of distributing money

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस बार अयोध्या नगर निगम, रुदौली नगर पालिका समेत छह पंचायतों में 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें कुल 4.90 लाख मतदाता शामिल हुए थे जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आए थे। इनमें से 1022 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला मत पेटियों और ईवीएम मशीन में बंद हो गया है जिसका निर्णय आगामी 13 मई को होगा। इस बीच, रुदौली नगरपालिका की चेयरमैन निर्दल प्रत्याशी शहनाज बानो के बेटे पर पैसा बांटने का आरोप लगा है जिसमें उनके बेटे ने पुलिसकर्मी को पैसे दिए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen