रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर देश विदेश में आमंत्रण भेजने की तैयारी की जा रही है। खबर के अनुसार, विश्व हिन्दू परिषद के सांगठनिक नेटवर्क और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने देश के पांच लाख गांवों के हर घरों में आमंत्रण भेजने को लेकर योजना का रुटचार्ट और अलग-अलग केंद्रों की रचना कर ली है। पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्रक इन्हे केंद्रों के माध्यम से भेजा जाएगा। इसी सिलसिले में शनिवार को 48 प्रांत के दो सौ प्रमुख आयोद्धा पहुंचें।
48 प्रांत के प्रमुख अक्षत पूजन के लिए पहुचे आयोद्धा।
Add DM to Home Screen