गुरुवार से जनपद के 116 परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू व्यवस्थाओं के बीच शुरू हो चुका है, लेकिन पहले दिन की परीक्षा में ही 3098 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्य से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया और किसी भी केन्द्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा नहीं गया। हांलाकी, हाई स्कूल के कुल 42989 पंजीकृत परीक्षार्थीयों में से 2365 बच्चों ने और इंटरमीडिएट के 36567 पंजीकृत परीक्षार्थीयों में से 733 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
3098 परीक्षार्थी नहीं हुए परीक्षा में शामिल।
