अयोध्या में एक मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की के साथ शादी करने के लिए उसे गोरखपुर से शायद धोखा दे के लाया गया था.अधिवक्ताओं ने लड़के-लड़कियों को अयोध्या कोर्ट में देखा तो उनलोगो को सक हुआ,अधिवक्ताओं जब ने जब दोनो से पूछा तो उनको पता चला कि लड़की हिंदू है और युवा मुस्लिम है।वकीलों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।आज कल लवजिहाद पर योगी सरकार बहुत सख्त है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और इस एंगल को भी देख रही है कि कहीं ये मामला लवजिहाद का तो नहीं है.बीजेपी की सरकार बननेके बाद सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सजग है
अयोध्या में गोरखपुर से भागकर शादी करने आए 2 अलग-अलग धर्म के लड़के -लड़कियों को वकीलो ने पकड़ा
