अयोध्या में गोरखपुर से भागकर शादी करने आए 2 अलग-अलग धर्म के लड़के -लड़कियों को वकीलो ने पकड़ा


2 different religions boys and girls who came to marry from Gorakhpur in Ayodhya caught by lawyers

अयोध्या में एक मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की के साथ शादी करने के लिए उसे गोरखपुर से शायद धोखा दे के लाया गया था.अधिवक्ताओं ने लड़के-लड़कियों को अयोध्या कोर्ट में देखा तो उनलोगो को सक हुआ,अधिवक्ताओं जब ने जब दोनो से पूछा तो उनको पता चला कि लड़की हिंदू है और युवा मुस्लिम है।वकीलों ने दोनों को पकड़ कर  पुलिस के हवाले कर दिया।आज कल लवजिहाद पर योगी सरकार बहुत सख्त है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और इस एंगल को भी देख रही है कि कहीं ये मामला लवजिहाद का तो नहीं है.बीजेपी की सरकार बननेके बाद सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सजग है
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen