141वां डाक जीवन बीमा दिवस आयोजित।


141st Postal Life Insurance Day organized

गुरूवार को आयोद्धा के मण्डलीय कार्यालय में 141वां डाक जीवन बीमा दिवस मनाया गया और इस दौरान कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रवर अधीक्षक ने केक काटकर जश्न मनाया। बता दे की, एक फरवरी 1884 में डाक जीवन बीमा योजना को प्रारम्भ किया गया था, ताकि देश के सरकारी सेवक को बीमा का लाभ मिले। हांलाकी, पॉलिसी की लोकप्रियता धीरे- धीरे बढ़ने के बाद भारत सरकार ने इसका विस्तार किया और तब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, स्नातक डिग्रीधारक, देश के ग्रामीण किसान, आम नागरिक भी इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जुडने लगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen