शनिवार को संठी से सीवान के रघुनाथपुर स्थानीय थाने की पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है और उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 गोली, 1 बाइक व 1 मोबाइल भी बरामद की है, लेकिन युवक के दो साथी अंधेरे का फाइदा उठा कर मौके से फरार हो गए। तो वही, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मालिक दुबे सहित उसके दो साथी राजवंत सिंह और टिंकू बीन किसी पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे।
घातक हथियार के साथ युवक गिरफ्तार।
