पूर्वांचल एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक महिला यात्री नीचे गिर गई। जख्मी हालत में महिला को रेलवे के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन की है। महिला यात्री ने जानकारी देते हुए, कहा कि वह अपनी मां रेशमा देवी के साथ यात्रा कर रही थी और ट्रेन से उतरते समय भीड़ में फंस गई और इसमें वह घायल हो गयी।
भीड़ के कारण महिला यात्री गिरी, रेलवे के जवान ने बचाई जान।
