सिवान में हाई वोल्टेज करंट से महिला की मौत।


Woman dies due to high voltage current in Siwan.

रघुनाथपुर सिवान:  ​​​​सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार की सुबह हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ है जब महिला शौच के लिए गई थी।

मृतका की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी राजेंद्र गोंड की 70 वर्षीय पत्नी जसिया देवी के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह महिला सोच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था। अंधेरा होने की वजह से तार महिला को दिखाई नहीं दिया और उसके पैरों में फंस गया। जिसके बाद महिला मूर्छित होकर गिर गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। काफी देर तक जब महिला है वापस घर नहीं आए तब परिजनों की बेचैनी बढ़ी और वह लोग उसे देखने के लिए खेतों की तरफ गए तो देखा कि महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार कई महीनो से लटका हुआ था। जिसकी शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजतन आज यह दुर्घटना घटी।

घटना की सूचना पाते ही रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात में जुट जाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिजनों के आवेदन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen