सिवान में पुलिस की गाड़ी से टकराने से महिला की मौत।


Woman dies after hitting a police car in Siwan.

जीरादेई सिवान: बुधवार की शाम मैरवा सिवान मुख्य मार्ग के तीतरा बाजार के पास एक वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला घर से तितरा बाजार पर जा रही थी। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस की गाड़ी की पहचान कर मुकदमा सहित मुआवजे की मांग की है।

मैरवा थाने की पुलिस गाड़ी से टकराने का आरोप

मृतका की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव निवासी मदन यादव की 60 वर्षीय पत्नी दुर्गावती देवी के रूप में हुई है। मौत की घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगो सहित परिजन भी मौत की घटना का आरोप तेज रफ्तार में जा रही मैरवा थाना की पुलिस की गाड़ी पर लगा रहे थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने में जुटी हुई थी।

 ठेपहा पंचायत के मुखिया कयूम अंसारी ने जिले के वरीय पदाधिकारी और पुलिस की गाड़ी की पहचान कर मुकदमा करने और मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि पारिवारिक लाभ और सड़क दुर्घटना में मिलने वाले 4 लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक अमरजीत कुशवाहा

सिवान से मैरवा आने के दौरान तितरा बाजार पहुंचे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने परिजनों की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात की है। साथ ही मृतक के परिजनों को ढाढस बढ़ाया है। वहीं घटना के 30 मिनट बाद पहुंचे जीरादेई के सीओ ने मृतक के परिजनों को एक कट्ठा जमीन बंदोबस्ती करने, कबीर अंत्येष्टि से 3 हजार रुपए और परिवारिक लाभ से 20 हजार रुपए परिजनों को दिया है। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। वहीं आपकारी विभाग की पुलिस की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन मिला है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen