माले की बढ़त से बौखलाई सामंती सांप्रदायिक शक्तियां, सीवान में माले नेताओं की बैठक आयोजित।


With the increase of Male, a meeting of Male leaders held a meeting of Bukhalai feudal communal powers, Siwan.

शनिवार को सिवान के दरौली के कृष्णपाली में जिला सचिव हंसनाथ राम की अध्यक्षता में भाकपा-माले कमिटी की बैठक आयोजित की गई हैं। इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह जिला प्रभारी धीरेंद्र झा ने अपनी बात रखी। उनके अनुसार अडानी घोटाला मामले में भारत के प्रधानमंत्री बयान देने के लिए तैयार नहीं है। सरकार विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को भी नकार रही है। मोदी सरकार इंडिया गठबंधन की लोकप्रियता से घबराई हुई हैं। इसी घबराहट में वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। तो वही विधायक अमरजीत कुशवाहा के अनुसार माले की बढ़त से सामंती सांप्रदायिक शक्तियां बौखलाई हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen