सोमवार की दोपहर को सीवन के गुठनी प्रखंड में स्थित कोढवलिया गांव में ग्रामीणों ने कचरा अपशिष्ट केंद्र बनाने को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, अपशिष्ट केंद्र का निर्माण बीडीओ, मुखिया, सीओ द्वारा जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्र में कराया जा रहा है और यह अपशिष्ट केंद्र बनाने से ग्रामीणों को कई तरह का नुकसान झेलना पड़ेगा। साथ ही सभी के स्वास्थ पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ साथ कलरा, डायरिया, निमोनिया, दस्त, टेटनस, काली खांसी, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियां फैल सकती है।
कचरा अपशिष्ट केंद्र बनाने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा।
