मंगलवार की देर शाम सिवान के तरवारा बाजार में पचरुखी रोड पर स्थित साहू ग्रेनस्टोर फ्लावर मील के मालिक राजेन्द्र कुमार से बेखौफ अपराधियों ने दूसरी बार रंगदारी की मांग की। अपनी छवि सुधारने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी रात छापेमारी कर रही थी, लेकिन दूसरी बार रंगदारी मांगने की घटना ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती पेश की है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही साहू ग्रेनस्टोर फ्लावर मील के मालिक की सुरक्षा व्यवस्था को एसपी शैलेश कुमार सिंन्हा के निर्देश पर पुख्ता कर दिया गया है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी से दूसरी बार मांगी रंगदारी।
