महिला को झांसा देकर उचक्के ने लूटे 30 हजार रुपए: बिहार के मैरवा में वारदात


Uchke looted 30 thousand rupees by luring a woman: incident in Mairwa, Bihar

बिहार के मैरवा में एक महिला को उचक्के ने झांसा देकर 30 हजार रुपए लूट लिए। पीड़िता रिंकू देवी बताती हैं कि वह पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने गई थी जहां उसके पीछे लगा एक युवक उसे अपनी गाड़ी में बैठा देख कर, उनको झांसा देकर कार से उतार दिया। बाद में एक अन्य युवक ने उसे कागज के बंडल के नाम पर धोखा देते हुए उसका पैसा लूट लिया। महिला ने मैरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen