बुर्जुग महिला को बेहोशी करके जमीन हथियाने की कोशिश।


Trying to grab the ground by unconsciousness to the bourgeois woman.

सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र में स्थित बहलोलपुर की निवासी एक बुर्जुग महिला को बेहोशी करके निबंधन कार्यालय लेकर पहुंचे लोगों की भूमि बैनामा कराने की मंशा कामयाब नहीं हो पाई और महिला के कई रिश्तेदार बैनामे की भनक पाने के बाद रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच गए। जिसके बाद अफसरों ने जालसाजी की सूचना मिलने के बाद रजिस्ट्री पर रोक लगा दी। बता दे की, धम्मौर में महिला के नाम करोड़ रुपए की जमीन है। इसलिए, केयरटेकर ने गलत तरीके से ऑनलाइन रजिस्ट्री का पेपर तैयार कर इस घटना को अंजाम दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen