ट्रक ने चपेट में लिया बाइक चलाने वालों को, 3 की हालत गंभीर


Truck engulfed bikers, 3 conditions in critical condition

बिहार के सीवान जिले के निकट मुड़ा टर्निंग पर एक तेज रफ्तार वाला ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीरता से घायल हो गए। वर्तमान में बसंतपुर पुलिस ने इन तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। घायलों का नाम बच्चा मांझी, ख्वासपुर रोजाद्दीन और मोहन मांझी है। घटना के अनुसार, रविवार को तीनों बाइक पर सवार थे और सीवान की ओर जा रहे थे, तभी एक ट्रक उनके सामने आकर टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen