जंगली जानवर सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के किसानों के लिए मुसीबत बने हुए है और इनमें नीलगाय सबसे अधिक परेशानी खड़ी कर रही है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, नीलगाये जिस भी खेत में पहुंच रही हैं, देखते ही देखते उसकी पूरी फसल चट कर जा रही हैं और अब तो नीलगायओ ने गेहूं की फसल को भी तबाह कर दी है। साथ ही, जंगली जानवरों के डर से कई किसानों ने मटर और चना जैसी फसलों की बुआई ही बंद कर दी है।
जंगली जानवर किसानों के लिए बनी मुसीबत।
